दिया जलाओ इंडिया! India Fights Corona | 5th April! 2020

दिया जलाओ मगर 

दिया जलाओ मगर 
दूसरी लाइट्स वगेरह मत बुझाओ 
एक रोशनी को बुझा के दूसरी को जलाया तो क्या कमाल किया?

रोशनी- रोशनी होती है 
उसमें भी भेद-भाव मत लाओ।

Solidarity दिखाने के और भी कई तरीक़े है,
वो जो कर्मचारी, लाक्डाउन के बावजूद, हर दिन corona के ख़तरे को झेल कर, 
पावर ऑफ़िस जाता है,
यह सुनिस्चित कर आता है 
की लाक्डाउन में भले ही राशन ना मिले
पर रोशनी बने रहे,
थोड़ी सॉलिडैरिटी उसके लिए भी लाओ।


क्यूँकि हर चीज़ प्रधान मंत्रीजी ही क्यूँ आपको बताए?
मुश्किल की घड़ी में कितनो को कितनी चीज़ें समझाए?
थोड़ा अपना दिल-दिमाग़ भी लगाओ।

एक रोशनी के लिए, दूसरी रोशनी को मत बुझाओ।
दिया जलाओ मगर दूसरी लाइट्स वगेरह को मत बुझाओ।
#JanhitMeinJaari #LightADiyaIndia #IndiaFightsCorona 

------------------------------


Comments