Raakh Dil [राख दिल]

June 11, 2022 0 Comments


सुना है कल तुम्हारे शहर में बारिश हुई थी
खूब गरम पकोड़े और चाय छानी।
थोड़े बूँदे यहाँ भी भेज देते
नेह की सूखीं ज़मीन तर जाती
मैंने कई ख़त भी तुम्हें भेज दिए
कुछ सस्नेह, कुछ दिल के हाथों मजबूर लिखे थे।
खून से लिखे रिश्तों में पिरो,
कई कही-अनकही जज़्बातों के
मुज़ाहिरे किए हुए।
कई दर्द छुपाए हुए।

लगता है तुमने वो सारे ख़त जला दिए
और राखों को किसी जंगी संदूक में बंद कर,
किसी समुंदर के हवाले कर दिए।
चलो वो समंदर ही भेज दो
खारा सही पानी तो होगा
में उन्ही को पालकों में समेट फिर किसी कोने में छुपा दूँगी।
या बारिश समझ गले से उतार लूँगी।
कुछ छलकेंगे तो सही,
छलकना इनकी क़िस्मत है,
छलकना इनकी कुदरत है।
छलकना अगर कुदरत है तो, कुदरत ही सही।
कल को मुझे भी राख ही होना है।
चाहे इंतेज़ार में या ऐतबार में।
बंद संदूक़ो या समंदरो के हवाले।
चलो राख है तो राख ही सही।
------


यह एक original कृति है। उम्मीद है कि आपको पसंद भी आए। यह copyright protected content है।
सो कृपया इसे मेरी जानकारी के बग़ैर इश्तेमाल ना करे। धन्यवाद।
--------
Numerounity
©️ एकता खेतान  

0 Visitor's Comments:

Hi Folks,

You heard me...now its time for Bouquets and Brickbats!

भीड़ में तन्हाई

June 05, 2022 0 Comments

 अकेलापन इंसान की नियति है। 

या यह कह लो इंसानियत के बदलते दौर की प्रगति है यह। 

जितने भी रिश्ते बना लो, दिल से, मोहब्बत से या अहत्राम से। 

कौन कितनी दूर चलेगा यह कहना मुमकिन नहीं।


हर दिन नया रूप बदलता है वक्त।

हर दिन नए रंग बदलते है रिश्ते 

जो तुम्हारा था वो ज़रूरी नहीं की तुम्हारा ही रहे 

खून से सींचने से भी बाज दफ़ा पौधे सुख जाते है। 

रिश्तों पे मेहनत ज़रूर करो, मगर आस को घर मत बनाने दो।

यह जो आस व उमीदें है ना, यही सबसे ज़्यादा दिल तोड़ती है।


कभी वक्त, कभी हालात और कभी फीके हो चुके इंसानी जज़्बात 

रिश्तों के रूप उजागर करते है। 

एक पल की ख़ुशी में, महीनो की तन्हाई छोड़ जाते है। 

में या नहीं कहती की लोग ग़लत है।

ना ही दोष कभी वक्त को दिया है। 

यह सब ज़िंदगी की हक़ अदायगी है,

जिसे क़ुबूल कर आगे बढ़ना ही मुक़ाम है। 

बेगाने अक्सर हवा के झोंको से ही छूट जाते है।

जो अपने होते है वो हाथ साथ छोड़ते नहीं। 

जो अपने हो बेग़ाने हो जाए, उनपे सुभा करना फ़िज़ूल है।

कभी कभी माफ़ करने से भी दुनिया आगे नहीं बढ़ती।

और जो मूड के पीछे ना देखे तुम्हें, उन्हें हवा के मतालिफ छोड़ देना ही बेहतर है। 


सो गिला ना कर दिल ए मुरब्बत, अकेले होने का।

यह दुनिया कब किसी की थी जो तेरी होगी?

हर शक्श जो पास हो, वो ज़रूरी नहीं की ख़ास हो।

जो दूर रह के भी रिश्ते निभाते है,

वक्त-बेवक्त आपसे दामन नहीं छुड़ाते है,

वही अपने कहलाते है।


जो ऐसे अपनो को ना पाओ तो भी गिला ना करो,

तन्हाई भी अपनी है, 

यह वो राह है जिस पर सभी को चलना होता है। 



-----------




0 Visitor's Comments:

Hi Folks,

You heard me...now its time for Bouquets and Brickbats!

My Social Media Channels