भीड़ में तन्हाई
June 05, 2022
0 Comments
June 05, 2022 0 Comments
अकेलापन इंसान की नियति है।
या यह कह लो इंसानियत के बदलते दौर की प्रगति है यह।
जितने भी रिश्ते बना लो, दिल से, मोहब्बत से या अहत्राम से।
कौन कितनी दूर चलेगा यह कहना मुमकिन नहीं।
हर दिन नया रूप बदलता है वक्त।
हर दिन नए रंग बदलते है रिश्ते
जो तुम्हारा था वो ज़रूरी नहीं की तुम्हारा ही रहे
खून से सींचने से भी बाज दफ़ा पौधे सुख जाते है।
रिश्तों पे मेहनत ज़रूर करो, मगर आस को घर मत बनाने दो।
यह जो आस व उमीदें है ना, यही सबसे ज़्यादा दिल तोड़ती है।
कभी वक्त, कभी हालात और कभी फीके हो चुके इंसानी जज़्बात
रिश्तों के रूप उजागर करते है।
एक पल की ख़ुशी में, महीनो की तन्हाई छोड़ जाते है।
में या नहीं कहती की लोग ग़लत है।
ना ही दोष कभी वक्त को दिया है।
यह सब ज़िंदगी की हक़ अदायगी है,
जिसे क़ुबूल कर आगे बढ़ना ही मुक़ाम है।
बेगाने अक्सर हवा के झोंको से ही छूट जाते है।
जो अपने होते है वो हाथ साथ छोड़ते नहीं।
जो अपने हो बेग़ाने हो जाए, उनपे सुभा करना फ़िज़ूल है।
कभी कभी माफ़ करने से भी दुनिया आगे नहीं बढ़ती।
और जो मूड के पीछे ना देखे तुम्हें, उन्हें हवा के मतालिफ छोड़ देना ही बेहतर है।
सो गिला ना कर दिल ए मुरब्बत, अकेले होने का।
यह दुनिया कब किसी की थी जो तेरी होगी?
हर शक्श जो पास हो, वो ज़रूरी नहीं की ख़ास हो।
जो दूर रह के भी रिश्ते निभाते है,
वक्त-बेवक्त आपसे दामन नहीं छुड़ाते है,
वही अपने कहलाते है।
जो ऐसे अपनो को ना पाओ तो भी गिला ना करो,
तन्हाई भी अपनी है,
यह वो राह है जिस पर सभी को चलना होता है।
-----------
Search Here
Subscribe on YouTube
Featured Post
The Pregnant Elephant Killing in Kerala And Continued Animal Cruelty in World
Just A Murder, A Killing or Heinous Crime? A pregnant elephant died after being fed a cracker laden pineapple in Kerala. And no it was...

Follow Me On twitter
Appreciation Keeps me Going!

Categories
Copyright Protected

This work is licensed under a Creative Commons Attribution-NonCommercial-NoDerivs 3.0 Unported License.
Total Pageviews
Writing Style
Popular Posts
- मेरी श्रद्धांजलि - बापू
- Host ya Ghost
- Four Iconic Characters That You Loved From Star Trek Series
- The bizarre of OZ: Is Curry bashing any solution for Brain drain or to Recession or an act of racism?
- A Yoga Tablet a day is indeed a #BetterWay
- eTouch Term Insurance plan & B-Fit App by Bajaj Allianz Life Insurance
- A for April Fool 2013
Del.i.cious NumeroUnity
Me in DIALog

The girl in yellow top:)
0 Visitor's Comments:
Hi Folks,
You heard me...now its time for Bouquets and Brickbats!